Showing posts with label _BIHAR NEWS. Show all posts
Showing posts with label _BIHAR NEWS. Show all posts

Monday, February 17, 2020

शराबबंदी कानून का हो रहा है दुरुपयोग : कोर्ट


शराबबंदी कानून का हो रहा है दुरुपयोग : कोर्ट
www.jagren.com
बिहार में शराबबंदी कानून का हो रहा दुरुपयोग। यह बात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा बोला गया। दरअसल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अनिल कुमार उपाध्याय ने शुक्रवार को दारू पीकर जेल गए हुए व्यक्ति की जमानत के मामले में सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून का दुरुपयोग हो रहा है सजा इतनी भी बड़ी नहीं होनी चाहिए। उपाध्याय के एकल पीठ ने एक साथ जमानत के मामले में 40 व्यक्ति की सुनवाई की इस बीच उन्होंने सवाल किया कि,जिसे शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया जाता है क्या उसकी खून की जांच की जाती है।  कथित व्यक्ति के साथ मिली बोतल की जांच विधिवत लैब में किया जाता है। सिर्फ ब्रेथ एनालाइजर लगाकर किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने उत्पाद विभाग से पूछा कि जिस व्यक्ति को शराब पीने में गिरफ्तार किया गया है क्या उस व्यक्ति के साथ मिले बोतल की जांच टेस्ट लैब में किया गया है। कोर्ट ने उत्पाद विभाग को 4 मार्च को जवाब के साथ उपस्थित होने को कहा गया है
बाद मामले को स्थगित कर दिया गया।


हमारे इस सूचना को शेयर करें और सब्सक्राइब करें
तथा हमें कमेंट करके बताएं

Read more

Sunday, February 16, 2020

हाईस्कूल और प्लस 2 के शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे

हाईस्कूल और प्लस 2 के शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे

हाईस्कूल और प्लस 2 के शिक्षक 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। यह निर्णय रविवार को प्रमंडल स्तरीय बैठक में छह जिले के शिक्षकों की ओर से लिया गया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से बैठक आयोजित था। इसमें प्रमंडलीय सचिव रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि 25 फरवरी से हाईस्कूल और प्लस 2 के शिक्षकों के साथ शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान स्कूलों में तालाबंदी रहेगी। अध्यक्षता करते हुए वागेश्वरी नंदन ने कहा कि हड़ताल की अवधि में शिक्षक कोई भी सरकारी काम नहीं स्वीकार करेंगे। राज्य उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को भी समान वेतन, सेवा शर्त नियमावली की अविलंब घोषणा, सभी गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों को मुक्त करना हमारी मुख्य मांगे हैं।  


 हमारे इस सूचना को शेयर करे तथा हमसे जुड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें। 
Click here https://legalinformation1.blogspot.com/p/subscribe-now_11.html?m=1

KIUEL STATION PAR INTERLOCKING WORK

रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा




KIUEL STATION PAR INTERLOCKING WORK
किउल स्टेशन पर शनिवार से हो रेह प्री-एनआई का काम होने के कारण एक माह तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। दानापुर मंडल के किऊल स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम एक माह तक होगा जिसके कारण ट्रेनो आवागमन बाधित करना पड़ सकता है रुट रिले इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को 15 दिनों की प्री-एनआई  कार्य प्रारंभ किया है जिसको ले मालदा रेल मंडल के द्वारा ट्रेनों का शेड्यूल टाइम टेबल जारी कर दिया गया है 

इस पर होगा विभिन्न ट्रेनों का नियंत्रण

1.12367/68 विक्रमशिला एक्सप्रेस को भागलपुर में 11:15 के जगह 12:15 पर रवाना किया जाएगा
2.13241 बांका राजेंद्रनगर इंटसिटी ट्रेन को बांका से सुबह 7.35 की जगह 8.35 बजे रवाना होगी।        
3. 73423 जमालपुर किऊल पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से 12 बजे की जगह 1.25 बजे रवाना होगी।

           


 क्या-क्या काम होना है  किउल स्टेशन पर

1रूट इंटरलॉकिंग को के कर पहले 15 दिन प्री-इंटरलॉकिंग   का काम शुरू होगा।       
2. फिर 5 दिन का रेस्ट दिया जाएगा
3.15 दिनों का एनआई वर्क किया जाएगा
4.एन आई के दौरान की सारी पुरानी परियों को उखाड़ दिया
    जाएगा
5. सारे मैनुअल केबिन को तोड़ दिया जाएगा।                                          

                              डाइवर्ट/कैंसिल

मालदा रेल प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट करने और कैंसिलेशन करने को लेकर भी चार्ट तैयार किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा।

                        ये रूट होंगे प्रभावित।              


1.किऊल गया रेलखंड
2.भागलपुर किऊल रेलखंड
3.लखीसराय झाझा रेलखंड

इस सूचना को शेयर करें और सब्सक्राइब करें तथा रेल संबंधित जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें धन्यवाद, 🙏🙏🙏🙏

Bihar board matric exam 2020

                      बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम 2020 ,17 से

 





Bihar board matric exam 2020

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा 24 फरवरी तक होगी।  मैट्रिक की परीक्षा को सफल बनाने के लिए उत्तर पुस्तिका व ओएम शीट पर कैंडिडेट का फोटो लगा होगा।इससे पूर्व प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक
पर ही कैंडिडेट का फोटो छापा होता था।  इससे कुछ हद तक कदाचार में कमी आएगी कैंडिडेट में डर का माहौल होगा। इस तरह परीक्षार्थियों की तस्वीर चार जगह रहेगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास दो सौ मीटर में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर न जाएं। 
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड परिसर में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में बैठने वाले परीक्षार्थी रोजाना पहली पाली में ही परीक्षा देंगे। इसी तरह दूसरी पाली वाले परीक्षार्थी भी दूसरी पाली की परीक्षा में ही शामिल होंगे। 

Bihar board matric exam 2020
Bihar board Official webside Click hereeadmit admit card http://biharboardonline.bihar.gov.in

          Exam Topic 2020

इस बार सौ अंक की  परीक्षा में साठ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें पचास का जवाब देना होगा। ऐसा पहली बार किया गया है। अब तक पचास वस्तुनिष्ठ सवाल ही पूछे जाते रहे हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर जिले में परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तीय मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षार्थियों की तलाशी दो स्तरों पर ली जाएगी।

      

  

Saturday, February 15, 2020

Bihar Staff Selation commission(BSCC)

                 Bihar Staff Selation commission(BSSC)

Bihar Ssc inter level result (2014) now publish 0n official website. Bihar SSC Inter Level Result is available in PDF file containing the roll number of Passing candidates. Candidates appeared in the Examination held on 8th, 9th and 10 Dec 2018 can check the BSSC Inter Level Result through the direct link mentioned below. Read the article for the result link, Cut off marks & process to check the result.


http://bssc.bih.nic.in/  👈👈

Bihar Inter Level Result 2019-20(2014) can be download from click here  http://bssc.bih.nic.in/

              🖕🖕🖕🖕🖕☝️☝️☝️☝️

 

Bihar Ssc official website is not working. Due to heavy visitor please wait🤚🙏🙏🙏