मुंगेर स्टेशन से वर्तमान में कोई नई ट्रैन नहीं चलेगी: डीआरएम
www.livehindustation.com
शुक्रवार को स्टेशन निरीक्षण के बाद मालदा मंडल के डीआरएम यतेन्द्र कुमार ने कहा कि यहां आधारभूत संरचना की कमी है। निरीक्षण में जो कमियां सामने आयी हैं। उसे दूर कर मुंगेर स्टेशन का विकास किया जाएगा।तब ही यह से कोई नई ट्रैन चल सकती हैं। वर्तमान में ऐसी कोई नई योजना नहीं है। मुंगेर स्टेशन से इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा परिचालन पर उन्होंने कहा कि साहिबगंज भागलपुर रूट का पूर्णता: इलेक्ट्रिफिकेशन होने पर ही मुंगेर स्टेशन से इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा परिचालन किया जाएगा। ट्रेन के परिचालन पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा कोई मांग नहीं की गई है। मांग होने पर ही विचार किया जाएगा।
कृपया हमारी इस सूचना को शेयर करें और सब्सक्राइब करें।
रेल संबंधित और भी सूचना पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें धन्यवाद। 🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment
Please comment now