रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा
किउल स्टेशन पर शनिवार से हो रेह प्री-एनआई का काम होने के कारण एक माह तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। दानापुर मंडल के किऊल स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम एक माह तक होगा जिसके कारण ट्रेनो आवागमन बाधित करना पड़ सकता है रुट रिले इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को 15 दिनों की प्री-एनआई कार्य प्रारंभ किया है जिसको ले मालदा रेल मंडल के द्वारा ट्रेनों का शेड्यूल टाइम टेबल जारी कर दिया गया है
इस पर होगा विभिन्न ट्रेनों का नियंत्रण
1.12367/68 विक्रमशिला एक्सप्रेस को भागलपुर में 11:15 के जगह 12:15 पर रवाना किया जाएगा
2.13241 बांका राजेंद्रनगर इंटसिटी ट्रेन को बांका से सुबह 7.35 की जगह 8.35 बजे रवाना होगी।
3. 73423 जमालपुर किऊल पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से 12 बजे की जगह 1.25 बजे रवाना होगी।
क्या-क्या काम होना है किउल स्टेशन पर
1रूट इंटरलॉकिंग को के कर पहले 15 दिन प्री-इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा।
2. फिर 5 दिन का रेस्ट दिया जाएगा
3.15 दिनों का एनआई वर्क किया जाएगा
4.एन आई के दौरान की सारी पुरानी परियों को उखाड़ दिया
जाएगा
5. सारे मैनुअल केबिन को तोड़ दिया जाएगा।
डाइवर्ट/कैंसिल
मालदा रेल प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट करने और कैंसिलेशन करने को लेकर भी चार्ट तैयार किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
ये रूट होंगे प्रभावित।
1.किऊल गया रेलखंड
2.भागलपुर किऊल रेलखंड
3.लखीसराय झाझा रेलखंड
2.भागलपुर किऊल रेलखंड
3.लखीसराय झाझा रेलखंड
इस सूचना को शेयर करें और सब्सक्राइब करें तथा रेल संबंधित जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें धन्यवाद, 🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment
Please comment now