Friday, February 14, 2020

Kiul junction

          अब ट्रेन को नहीं करना होगा इंतजार

Kiulstation
  किउल जंक्शन पर अब साहिबगंज,भागलपुर,जमालपुर की
ओर से आने वाले ट्रेन को अब किऊल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के लिए होम सिग्नल रुकना नहीं पड़ेगा। क्योंकी किऊल स्टेशन पर भागलपुर रूट कि ट्रैन के लिए अलग से प्लेटफॉर्म होगा।
किउल स्टेशन से चार रूट कि ट्रैन का परिचालन किया जाता इसलिए किउल स्टेशन को पर प्लेटफॉर्म के कमी होने के कारण ट्रेनों के परिचालन में  कठिनाई होती हैं। प्लेटफॉर्म कि कमी को दूर करने के लिए रेल प्रशासन 3 अतिरतिक प्लेटफॉर्म बनाने का फैसला किया। भागलपुर जमालपुर रूट के लिए अलग से प्लेटफॉर्म होगा।    

बनेगा नया प्लटेफॉम

यार्ड कि और बनेगा नया प्लेटफॉर्म। यार्ड में जहां पर है वहां पर 2 प्लेटफॉर्म बनाने कि प्रस्ताव है व 1नंबर प्लटफार्म
के पास भी प्लेटफॉर्म बनाने का प्रस्ताव है।

यहां पर रुकती है ट्रेन

1.जमालपुर रूट की ट्रेन अक्सर धनौरी स्टेशन पर या होम सिग्नल पर।     
2.जमुई रूट के ट्रेन को किऊल के पहले होम सिग्नल पर
3. लखीसराय रूट की ट्रेन को लखीसराय स्टेशन  पर
4.गया रूट कि ट्रैन को लखीसराय होम सिग्नल पर

न्यू प्लेटफॉर्म से फायदा 

प्लेटफॉर्म कि संख्या ज्यादा होने पर ट्रेनों का परिचालन में आसानी होगी।किसी भी ट्रेन को अब होम सिग्नल पर ज्यादा देर तक नहीं रुकना पड़ेगा। इस ट्रेन में गति आएगी और लेट होने की संभावना में कमी आएगी।



Read More News
1.https://legalinformation1.blogspot.com/2020/02/Kalyanpur-station.html?m=1

2.https://legalinformation1.blogspot.com/2020/02/Bhagalpur-station-news.html?m=1



                                          👎👎👎
 ईमेल में न्यूज पाने के लिए  पर SUBSCRIBE NOW पर क्लिक करे

       

            Thank you.                धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

Please comment now