Tuesday, February 18, 2020

Saharsa station news

                    सहरसा जंक्शन स्टेशन


Saharsa station news
                       www.livehindustan.com
सहरसा मधेपुरा रेल खंड पर लिया जाएगा मेगा ब्लॉक। इस कारण इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन को कुछ स्टेशनों पर नियंत्रित कर चलाया जाएगा। 22 फरवरी से 29 फरवरी तक 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। क्योंकि इस इस रेलखंड पर बन रहे अंडरपास निर्माण को अंतिम रूप दिया जाएगा। रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा कि सुबह 8:30 से दिन के 1:30 बजे तक पांच घंटे का ब्लॉक लेकर अंडरपास का प्री कास्ट स्लैब और आरसीसी सेगमेंट बॉक्स निर्माण कार्य किया जाएगा। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल ने एडीईएन मनोज कुमार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को परिचालन विभाग को भेजते ट्रैफिक और पावर ब्लॉक मांगी थी। ब्लॉक की तिथि मिलते एडीईएन ने सोमवार को कार्यएजेंसी के साथ बैठक करते कैसे-कैसे कार्य करना है, इससे संबंधित निर्देश दिया।
Saharsa station news

इन स्टेशनों पर ट्रेनों नियंत्रित होगी।

1. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस को 135 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
2.75261 पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से सहरसा डेमो को 210 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

कैंसिल रहने वाली ट्रेनें

1.55569/70 सहरसा मधेपुरा सवारी गाड़ी



आप अपने क्षेत्र केरेल संबंधित अपडेट पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें तथा शेयर करें धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Please comment now