Wednesday, February 19, 2020

KAIFIYAAT EXPRESS NEWS

KAIFIYAAT EXPRESS NEWS
                         www.mjagren.com
पुरानी दिल्ली से चलकर आजमगढ़ जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस (12226) सोमवार रात गाजियाबाद स्टेशन पर दो हिस्सों में बंट गई। प्लेटफार्म नंबर-2 से ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी दो कोच अलग-अलग हो गए। लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को रोककर उसकी कपलिंग को जोड़ा गया। करीब 50 मिनट बाद ट्रेन को आगे रवाना किया जा सका। कपलिंग टूटने से लगे झटके की वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

KAIFIYAAT EXPRESS NEWS
Technical Rk
गाजियाबाद स्टेशन पर सोमवार देर रात की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात को बड़ा हादसा टल गया।
KAIFIYAAT EXPRESS NEWS
Technical Rk

कैफियत एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर सोमवार रात 7:57 बजे पुराना गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर आई थ्ी। इस ट्रेन का यहां दो मिनट का स्टॉप था। स्टॉपेज के बाद जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी कोच संख्या संख्या एस-9 और एस-10 के बीच लगी कपलिंग टूट गई। तेज झटके के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।


अपने क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पढ़ने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें तथा शेयर करें धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

Please comment now