Sunday, February 16, 2020

Bihar board matric exam 2020

                      बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम 2020 ,17 से

 





Bihar board matric exam 2020

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा 24 फरवरी तक होगी।  मैट्रिक की परीक्षा को सफल बनाने के लिए उत्तर पुस्तिका व ओएम शीट पर कैंडिडेट का फोटो लगा होगा।इससे पूर्व प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक
पर ही कैंडिडेट का फोटो छापा होता था।  इससे कुछ हद तक कदाचार में कमी आएगी कैंडिडेट में डर का माहौल होगा। इस तरह परीक्षार्थियों की तस्वीर चार जगह रहेगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास दो सौ मीटर में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर न जाएं। 
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड परिसर में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में बैठने वाले परीक्षार्थी रोजाना पहली पाली में ही परीक्षा देंगे। इसी तरह दूसरी पाली वाले परीक्षार्थी भी दूसरी पाली की परीक्षा में ही शामिल होंगे। 

Bihar board matric exam 2020
Bihar board Official webside Click hereeadmit admit card http://biharboardonline.bihar.gov.in

          Exam Topic 2020

इस बार सौ अंक की  परीक्षा में साठ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें पचास का जवाब देना होगा। ऐसा पहली बार किया गया है। अब तक पचास वस्तुनिष्ठ सवाल ही पूछे जाते रहे हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर जिले में परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तीय मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षार्थियों की तलाशी दो स्तरों पर ली जाएगी।

      

  

No comments:

Post a Comment

Please comment now