13409/10-Malda-Jamalpur Intercity Express Train
मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का आने वाले कुछ दिनों विस्तार होने वाला है वर्तमान में यह ट्रेन मालदा से खुलकर फरक्का बरहरवा तीनपहाड़ साहिबगंज मिर्जाचौकी पीरपैंती शिवनारायणपुर कहलगांव एकचरी घोघा सबौर भागलपुर अकबरनगर सुल्तानगंज बरियारपुर आदि स्टेशनों पर रुकने के बाद जमालपुर तक पहुंचती है लेकिन अब इसका विस्तार होने जा रहा है इसकी रेलवे बोर्ड से सहमति मिल गई है एवं दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कर दिए गए हैं बस सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले कुछ दिनों में इसका समय सारणी एवं तारीख की घोषणा की जाएगी
वर्तमान में भी चल रही है ट्रेन
मालदा फरक्का बरहरवा तीनपहाड़ साहिबगंज मिर्जाचौकी पीरपैंती शिवनारायणपुर कहलगांव एकचारी घोघा सबौर भागलपुर अकबरनगर सुल्तानगंज बरियारपुर जमालपुर
विस्तार के बाद ट्रेन का परिचालन
जमालपुर एवं क्यूल जंक्शन के बीच किया जाएगा विस्तार।
जमालपुर जंक्शन एवं क्यूल जंक्शन के बीच में अभी समय सारणी एवं स्टॉपेज की सूची जारी नहीं किया गया है आने वाले कुछ समय में मालदा जमालपुर इंटरसिटी ट्रेन का नई समय सारणी का नोटिफिकेशन जारी कर यात्री को बता दिया जाएगा।अभी वर्तमान में चल रही मालदा जमालपुर इंटरसिटी ट्रेन में एलएचबी कोच लगा दिया गया है व इसमें एक आरक्षित चेयरकार दिया गया है जिसमें रिजर्वेशन जारी है
पूर्व में भी इस ट्रेन का हुआ था विस्तार
इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था तो यह ट्रेन मालदा से भागलपुर के बीच में चलती थी भागलपुर के यार्ड में जगह की कमी के कारण इसका विस्तार जमालपुर कर दिया गया
तथा पुनः कुछ वर्षों के बाद इसका विस्तार एक पैसेंजर ट्रेन बना करके दानापुर मंडल के क्यूल स्टेशन तक किया जाता था जिसकी ट्रेन संख्या थी 53423/24 तब इसका परिचालन मालदा जमालपुर के बीच एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन व जमालपुर एवं किऊल के बीच पैसेंजर ट्रेन के रूप में परिचालन किया जाता था। जिसका परिचालन सफल नहीं हुआ तो 53423/24 जमालपुर किऊल पैसेंजर को 13409/10 मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से अलग कर दिया करके 53431/32 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर ट्रेन में मिला दिया गया
Bhagalpur Station ताजा समाचार पाने के लिए लिंक पर जाए
1.https://legalinformation1.blogspot.com/2020/02/bhagalpur-junction.html?m=1
2.https://legalinformation1.blogspot.com/2020/02/Bhagalpur-station-news.html?m=1
हमारे वेबसाइट से जुड़ने के लिए Suscribe Now पर जाए
Bhagalpur Station ताजा समाचार पाने के लिए लिंक पर जाए
1.https://legalinformation1.blogspot.com/2020/02/bhagalpur-junction.html?m=1
2.https://legalinformation1.blogspot.com/2020/02/Bhagalpur-station-news.html?m=1
हमारे वेबसाइट से जुड़ने के लिए Suscribe Now पर जाए
Tab to malda sa kiuel Tak direct train hoga na
ReplyDelete