जमालपुर रेल कारखाना की दयनीय स्थिति
विश्व एवं एशिया प्रसिद्ध रेल कारखाना जो जमालपुर में स्थित है उसकी हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है
ऐसा ही चलता रहा तो पूरा रेल कारखाना जर्जर घोषित हो जाएगा जिससे जमालपुर कारखाना का विकाश नहीं होगा।
पटेल संघ के अध्यक्ष रामजीवन मंडल पत्र लिखकर कहा है कि प्रधानमंत्री और पूर्वी रेलवे से जुड़े उच्च अधिकारियों से मिलकर एशिया प्रसिद्ध कारखाने की जर्जर हो रही थी हो रही व्यवस्था और इसके विकास के लिए तुरंत कोई उपाय करें क्योंकि जिस तरह रेलवे द्वारा इस प्रसिद्ध कारखाने को धीरे धीरे समाप्त करने के लिए एक नीति के तहत काम किया जा रहा है इससे लगता है कि कारखाने का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा। पटेल संघ के अध्यक्ष श्री मंडल ने आगे कहा कभी इस कारखाने में 22 हजार मजदूर काम करते थे अब धीरे-धीरे घटकर मात्र 5 हजार मजदूर के लगभग रह गया है जबकि अधिकारियों की संख्या बढ़ी।फिर भी जमालपुर कारखाना का विकाश नहीं हो सका।
भागलपुर रेल न्यूज के लिए क्लिक करे👈👈👈
No comments:
Post a Comment
Please comment now